UPI New Payment System

UPI यूजर्स को बड़ा झटका, पेमेंट ट्रांसफर करने पर देना होगा चार्ज, RBI ला रहा नया न‍ियम

भारतीय रिजर्व बैंक UPI और फंड ट्रांसफर सिस्टम के रूप में पैसा वसूलने की तैयारी कर रहा है

अगर आप UPI से कोई भी पेमेंट करेंगे चाहे आप Paytm, phonepe, google pay या किसी अन्य से पेमेंट कर रहे हो

तो आपको प्रति ट्रांजैक्शन के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं।

आपको पता होगा जब हम IMPS से पेमेंट ट्रांसफर करते हैं, तो हमको ₹5 प्रति ट्रांजैक्शन के देने होते हैं।

IMPS पेमेंट सिस्टम की तरह UPI भी एक पेमेंट सिस्टम है।

इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक भी यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाने का विचार कर रही है

ताकि सरकार की भी इसमें कुछ आमदनी हो सके।

RBI ने एक डिस्कशन (समीक्षा) पेपर जारी किया है आरबीआई (RBI) ने इस समीक्षा पेपर पर आम लोगों से राय मांगी है।

UPI New Payment System के बारे में पूरी जानकारी जाने