e-RUPI Digital Currency जानें कैसे इस्तेमाल करें, 2 मिनट में

e-RUPI Digital Currency को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2021 में लांच किया था।

यह एक QR Code या SmS पर आधारित डिजिटल करेंसी है।

जिसे नागरिक बिना समस्या के कैशलेस और QR Code से डिजिटल तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकें।

डिजिटल पेमेंट प्रणाली में e-RUPI वाउचर एक अहम भूमिका निभाएगा।

e-RUPI का काम करने का तरीका दूसरे पेमेंट ऐप से थोड़ा अलग है।

जैसे दवाई के लिए आपके पास 1000 रुपये का e rupee voucher है।

तो इन 1000 रुपये की आपको दवाईया ही खरीदनी पड़ेगी इस वाउचर से आप और कुछ नहीं खरीद सकते।

e-RUPI पूरी तरह से कैशलेस और डिजिटल होगी जिससे लोग आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।

e-RUPI Digital Currency की पूरी जानकारी और e-RUPI Currency  देखने के लिये लिंक पर क्लिक करे..