China Lockdown Again

चीन में कोरोना संक्रमण से हाहाकार, 'चेंगदू' शहर में लगाया गया लॉकडाउन

चीन में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और चीन के एक बड़े शहर 'चेंगदू' (Chengdu) में करोना के चलते लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है।

करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को घरों से निकलने के लिए मना कर दिया गया है

चीन के चेंगदू (Chengdu) शहर में बुधवार को कोरोना के करीब 157 Case सामने आए थे।

कोरोना से जुड़े आंकड़े चीन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं, अब वहां करीब 900 से अधिक केस हो चुके हैं

तभी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी ''कोविड जीरो नीति'' के चलते यहां लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

चीन में "कोविड जीरो नीति" लागू हो गई है। जिसमें निवासियों को मेडिकल इमरजेंसी स्थितियों को छोड़कर

अन्य किसी भी स्थिति में घर से बाहर नहीं निकलना है। घर के जरूरी सामानों जैसे किराने का सामान लाने के लिए हर दिन परिवार के एक शख्स को निकलने की मंजूरी रहेगी।

तो शख्स को 24 घंटे के भीतर "कोविड नेगेटिव रिपोर्ट" पेश करनी होगी।

वायरस की रोकथाम करने वाले कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर "कोविड टेस्ट" रिजल्ट के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर की इजाजत रहेगी।