SL vs WI Dream11 Prediction: आईसीसी सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर 2023 अपने अंतिम चरण पर है। इस टूर्नामेंट के कुछ बेहतरीन मैच हमें देखने को मिले हैं। इसके साथ ही दो बड़ी टीमों को फाइनल में उलटफेर का सामना करते हुए भी देखा गया है। जिसकी वजह इन टीमों का वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का सपना टूट गया है और ऐसा पहली बार हुआ है कि वेस्टइंडीज वनडे विश्वकप 2023 से बाहर हुई है।
सुपर सिक्स के नौवें मैच में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मैच 7 जुलाई, शुक्रवार को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले आप Srilanka vs West Indies Dream11 Team बनाने की तैयारी कर ले।
Srilanka vs West Indies Match Details
मुकाबला | श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज (SL vs WI) |
पोस्ट का नाम | SL vs WI Dream11 Prediction |
दिन | 07 जुलाई, शुक्रवार |
समय | दोपहर 12:30 बजे |
मैदान | हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे |
SL vs WI Pitch Report in Hindi
SL vs WI Dream11 Prediction: हरारे स्पोर्ट्स क्लब के इस मैदान पर नई गेंद से गेंदबाजी करने पर गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अगर बल्लेबाज एक बार सेट हो जाता है। तो सेट होने के बाद बल्लेबाज अच्छे रन बना सकता है। हरारे के इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
SL vs WI संभावित Playing XI
श्रीलंका (SL): Pathum Nissanka, Dimuth Karunaratne, Kusal Mendis, Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Dasun Shanaka(C), Dhananjaya de Silva, Wanindu Hasaranga, Maheesh Theekshana, Matheesha Pathirana, Dilshan Madushanka।
वेस्टइंडीज (WI): Brandon King, Johnson Charles, Keacy Carty, Shai Hope(C), Nicholas Pooran, Kyle Mayers, Roston Chase, Romario Shepherd, Kevin Sinclair, Keemo Paul, Akeal Hosein।
SL vs WI Dream11 Prediction in Hindi
SL vs WI Dream11 Prediction: हम आपको श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के हिसाब से SL vs WI Dream11 Prediction की 2 टीमें देंगे और मैच शुरू होने से पहले या फिर कंफर्म प्लेइंग इलेवन आने के बाद हम इसमें बदलाव भी कर सकते है। इसलिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाइए।
तो चलिए जानते हैं कि Sl vs WI की संभावित प्लेइंग 11 और फेंटेसी टीम में किन-किन प्लेयर्स को रखा जाए ताकि आप इसकी सहायता से अपनी Dream11 टीम अच्छे से बना सकें।
नीचे बताई गई ड्रीम11 की टीम में आप अपने हिसाब से 1-2 बदलाव जरुर करें और कैप्टन (c) और उपकप्तान (vc) अलग-अलग टीम में अपने अनुसार बनाएं।


ध्यान दें :-
दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़ी सभी अपडेट, ड्रीम 11 टीम, सभी मैचों की पिच रिपोर्ट जानना चाहते हैं। तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। हम अपने ग्रुप में क्रिकेट की सभी अपडेट और सभी मैचों की पिच रिपोर्ट सबसे पहले बताते हैं।
अंतिम शब्द :-
हमने आपको श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले की SL vs WI Dream11 Prediction के बारे में बताया है। ताकि आप इस जानकारी के अनुसार अपनी ड्रीम11 की टीम बना सकें और अच्छी रैंक लाकर पैसे जीत सकें