Shivam Malik Biography: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि शिवम मलिक कौन है उनका धर्म, फैमिली बैकग्राउंड, गर्लफ्रेंड, एजुकेशन, फ्रेंड्स, बिजनेस, सोशल मीडिया अकाउंट आदि के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे और यह भी बताएंगे कि वह कैसे एक सोशल मीडिया स्टार बने।
Shivam Malik Biography Highlights
नाम | शिवम मलिक |
जन्मतिथि और जन्म स्थान | 09 अक्टूबर 1995, दिल्ली |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
धर्म | हिंदू |
पेशा | मोटिवेशनल स्पीकर |
शिक्षा | स्नातक (B. Com) |
Marital Status | Unmarried |
यूट्यूब चैनल लिंक | क्लिक करें |
Shivam Malik Biography in Hindi शिवम मलिक कौन है?
Shivam Malik Biography: शिवम मलिक एक मशहूर सोशल मीडिया स्टार और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। शिवम मलिक के सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट है और वह इन सभी अकाउंट पर अपने नॉलेज और फैक्ट से रिलेटेड वीडियो शेयर करते हैं शिवम मलिक के Videos को लाखों लोग देखते हैं और उनके वीडियो को लाखों लाइक मिलते हैं उनके सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि इंस्टाग्राम, Youtube पर मिलियंस में फॉलोअर्स हैं।
Shivam Malik Journey (शिवम मलिक का सफर)
Shivam Malik Biography: शिवम मलिक ने सबसे पहले टिक टॉक पर वीडियो बनाकर अपनी Journey की शुरुआत की थी, उन्होंने करीब 2 से 3 साल तक टिक टॉक पर पर वीडियो बनाया करते थे उसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियोस बनाना शुरु कर दी, और उन्हें इंस्टाग्राम पर भी लोगों का खूब प्यार मिला और उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं, उसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर काम स्टार्ट कर दिया, और आज उनके यूट्यूब पर 6.71 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
Shivam Malik TikTok Journey (शिवम मलिक टिक टॉक सफर)
Shivam Malik Biography: शिवम मलिक ने सबसे पहले अपनी Journey की शुरुआत टिक टॉक से करें जब वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे। शिवम मलिक टिक टॉक पर सबसे पहले एक्टिंग वाली वीडियो बनाते थे, उसके बाद वह धीरे-धीरे नॉलेज वाली वीडियो बनाने लगे। क्योंकि उन्हें दूसरे लोगों की मदद करना अच्छा लगता था। टिक टॉक पर मेहनत करते करते उनके 2 से 3 साल बाद 7.1 मिलियन सब्सक्राइब हो गए थे, लेकिन भारत सरकार ने भारत की सुरक्षा को देखते हुए भारत में टिक टॉक को बैन कर दिया था।
Shivam Malik YouTube Journey
Shivam Malik Biography: शिवम मलिक की यूट्यूब की शुरुआत कुछ इस तरह की थी, शिवम मलिक ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो 15 मई 2020 को अपलोड किया। शिवम मलिक लाइफ हैक्स और फैक्ट नॉलेज के वीडियो बनाया करते थे। एक साल में ही उन्होंने 1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स प्राप्त कर लिए थे। और अभी उनके यूट्यूब पर लगभग 3.33 मिलियंस से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इसके साथ वह यूट्यूब पर Shots वीडियो भी बनाते हैं।

शिवम मलिक की शिक्षा (Shivam Malik Education)
Shivam Malik Biography: शिवम मलिक ने अपनी स्कूली शिक्षा Dav पब्लिक स्कूल दिल्ली से प्राप्त की है। इन्होंने दसवीं कक्षा में 62% अंकों के साथ दसवीं कक्षा पास की है, और इन्होंने 12वीं कक्षा में कॉमर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई की है। जिसमें इन्हें 72% अंक प्राप्त हुए थे। स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद शिवम मलिक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BBA और MBA का कोर्स किया है।
शिवम मलिक की कमाई (Shivam Malik Income)
Shivam Malik Biography: शिवम मलिक की 1 महीने की इनकम की बात करें तो वह 1 महीने में लगभग 5 लाख रुपए तक कमाते हैं। और 1 साल में वह करीब 60 लाख रुपए कमा लेते हैं। उनकी 1 साल की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी 1 साल की नेटवर्थ 1 करोड़ के करीब है।
शिवम मलिक की आयु कितनी है?
शिवम मलिक की आयु 26 वर्ष है।
शिवम मलिक का धर्म क्या है?
शिवम मलिक धर्म से हिंदू हैं।
OTHER LINKS –
Sir aap haal hi mein short vdos mein
Solid.ai mein summarize kare uske baad studypool mein sell kare which r youtube links r copied sir.
Studypool mein kaise sell kare please bataye sir mujhe
Team ban