Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi: यह स्टेडियम राजस्थान राज्य के पिंक सिटी यानी जयपुर में स्थित है यह एक बहुत ही शानदार स्टेडियम है इस स्टेडियम की शुरुआत 1969 में हुई थी और इस मैदान का नाम जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मानसिंह के तृतीय के नाम पर रखा गया था।
जयपुर के s.m.s. स्टेडियम में कुल 5 पिच है। जिसमें से सेंटर विकेट बैटिंग के लिए बहुत ही अनुकूल है और अगर हम बात करें s.m.s. मैदान की पिच के बारे में तो इस मैदान पर टी-20 मुकाबलों में खूब सारे रन देखने को मिलते हैं इसका सीधा मतलब यह है कि जयपुर की पिच पर बैटिंग करना बहुत ही आसान है और जिसमें दोनों पारियों में बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है।
यह पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी है
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi: जयपुर के मैदान में s.m.s. स्टेडियम में अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यह अपेक्षित बल्लेबाजी के लिए फ्रेंडली है यानी कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान है क्योंकि अगर कुछ रिपोर्ट को देखा जाए तो यहां पर रन खूब सारे देखने को मिलते हैं या नहीं चाहे पहली इनिंग हो या दूसरे बल्लेबाज खूब रन झड़ते हैं यानी इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है।
इस पेज पर आपको खूब रन पढ़ते हुए दिखेंगे या नहीं यह पिच बल्लेबाजी को समर्थन करती है और यहां पर रेंस की भरमार देखने को मिलती है चाहे फिर वह कोई सी भी पारी हो दोनों ही पारी में रंग बरसे है।
गेंदबाजी के लिए पिच कैसी है
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi: जयपुर के इस मैदान में ओस पहली ही पारी से गिरने लगती है इसका मतलब यह हुआ कि इस मैदान पर औस गिरना आम बात है और उसका इतना महत्व नहीं है जितना की अन्य मैदानों पर रहता है अगर शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज ने नई गेंद से विकेट पर सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करी तो विकट मिलना आसान रहेगा।
मैदान पर तेज हवा चलने के कारण नई गेंद में स्विंग देखने को मिलता है यानी कि अगर तेज गेंदबाज अपनी केंद्र में ना भी करे तो भी गेंद स्विंग होगी यानी इसका मतलब यह है कि जो स्विंग खेलने में असमर्थ है वह इस पिच पर रन स्कोर नहीं कर पाएगा। स्पिनर्स को भी कुछ हद तक मदद मिल सकती है।
टॉस फैक्टर इस पिच पर क्या रहेगा
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi: अगर टॉस की बात की जाए तो इस मैदान पर जो टीम टॉस जीत की है वह पहले गेंदबाजी का फैसला लेती है और जो कि एक अच्छा विकल्प भी है अगर बात करें आईपीएल मैचेस की तो 2008 से यहां पर कुल 46 मुकाबले आईपीएल के खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मुकाबले जीते हैं और वही बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 31 मैच अपने नाम किए हैं।
इस पिच पर आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल 197 रन है जिसे होम टीम राजस्थान रॉयल ने अपने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में आरसीबी के खिलाफ बनाया था। वही सबसे छोटा टोटल मुंबई इंडियंस के नाम है जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2013 में बना था।
मैदान की बाउंड्री की लंबाई और चौड़ाई
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi: अगर हम जयपुर के इस सवाई मानसिंह स्टेडियम की बाउंड्री की दूरी की बात करें तो इस मैदान की बाउंड्री लाइन की दूरी अन्य मैदान की अपेक्षा में छोटी नहीं है एस एम एस स्टेडियम में ऑफ साइड की बाउंड्री लाइन सेंटर में 70 मीटर की दूरी पर है और ऑन साइड में यह 66 मीटर है वही स्ट्रीट बाउंड्री लाइन की बात करें तो 73 मीटर केंद्र से है और विकेट सेंटर से ही पीछे की सीमा रेखा भी 70 से 73 मीटर के बीच है।
APR 19, WED | Rajasthan royals vs Lucknow super giants , 26th match | 7:30 PM |
APR 27,THU | Rajasthan royals vs Chennai super kings, 37th match | 7:30 PM |
MAY 05, FRI | Rajasthan royal vs Gujarat Titans , 48th match | 7:30 PM |
MAY 07, SUN | Rajasthan royals vs sunrisers Hyderabad ,52nd match | 7:30 PM |
MAY 14, SUN | Rajasthan royal vs royal Challenger Bangalore ,60th match | 7:30 PM |
अंतिम शब्द:
आईपीएल से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए आप ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं और दोस्तों हम आईपीएल से जुड़ी सभी अपडेट अपने इस ब्लॉग पेज पर देते रहते हैं दोस्तों अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो तो आप हमसे जुड़ सकते हैं धन्यवाद!