RCB Ne IPL Kitni Baar Jita Hai | जानिए आरसीबी ने कितनी बार जीता है आईपीएल का कप?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RCB Ne IPL Kitni Baar Jita Hai: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम है जिसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते हैं और विराट कोहली जैसे भारत के दिग्गज खिलाड़ी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं और इस टीम के दुनिया भर में काफी फैंस हैं और जब भी चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी टीम का मैच होता है तो स्टेडियम चकाचक भर जाते हैं क्योंकि इस टीम के फैंस लाखों में है।

अगर आप भी आरसीबी टीम के फैंस हैं और आरसीबी टीम के सभी मैच सबसे पहले देखते हैं या आप नए-नए आरसीबी के फैन बने हैं और आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि आरसीबी टीम का कप्तान कौन है और RCB Ne IPL Kitni Baar Jita Hai तो आज हम आपको इन सभी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

यह भी जाने :- आईपीएल में कुल कितने मैच खेले जाते हैं? जानें

RCB Team Ka Malik Kaun Hai

RCB Ne IPL Kitni Baar Jita Hai: आप भी यह जरूर सोच रहे होंगे कि आरसीबी का मालिक कौन है तो आपको बता दें कि शुरुआत से ही यानी 2008 एडिशन से ही आरसीबी की टीम आईपीएल का हिस्सा रही है आईपीएल में विजय माल्या ने दूसरी सबसे बड़ी कीमत लगाकर बैंगलोर टीम को खरीदा था माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर की बोली लगाकर आरसीबी टीम को खरीदा था।

आपको बता दें कि विजय माल्या उस समय किंगफिशर एयरलाइंस और युनाइटेड स्पिरिट्स के अध्यक्ष हुआ करते थे जोकि शराब, बियर समेत तमाम ड्रिंक बनाती है और बेचती है हालांकि 2015-16 में विजय माल्या दिवालिया घोषित हो गए थे जिसकी वजह से सरकार ने उनकी एयरलाइन कंपनी को नीलाम कर दिया और वह RCB टीम से अपना मालिक हक खो बैठे थे।

तब से युनाइटेड स्पिरिट्स ही इस फ्रेंचाइजी का अकेला मालिक है जिसके अध्यक्ष प्रेथमेश मिश्रा है।

RCB Ka Captain Kaun Hai

RCB Ne IPL Kitni Baar Jita Hai: अगर हम बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी टीम के कप्तान की तो मौजूदा समय में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस है जो की साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हैं फाफ डु प्लेसिस के हाथों में 2022 से लेकर 2024 तक आरसीबी की कप्तानी रही है।

लेकिन इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली रह चुके हैं और आईपीएल 2025 में आरसीबी की कप्तानी किसको सौंपी जाएगी इसके बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है हालांकि बस यह है चर्चाएं चल रही है कि इस बार फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान शायद नहीं रहेंगे।

RCB Ne IPL Trophy Kitni Baar Jiti Hai

RCB Ne IPL Kitni Baar Jita Hai: आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी कितनी बार जीती है यह सवाल ज्यादातर क्रिकेट देखने वालों के मन मे जरूर होगा क्योंकि RCB जैसी बड़ी टीम ने एक बार तो जरूर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करी होगी यह सोच रहे होंगे।

तो आप सभी को बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है आरसीबी ने कई मुकाबले खेले हैं और बहुत से IPl सीजन में सेमी फाइनल मैच खेले है RCB टीम आईपीएल के 12 सीजन में से तीन बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है।

Rcb सन 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी टीम ने फाइनल मुकाबला खेला था लेकिन किसी भी फाइनल मुकाबले में आरसीबी नहीं जीत पाई थी और अभी तक आरसीबी ने एक भी फाइनल मुकाबला नहीं जीता है और ना ही कोई भी आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

सारांश :-

आज का लेख विशेष रूप से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) क्रिकेट टीम के फैंस के लिए था आरसीबी के जितने भी फैंस यह जानने कि कशिश कर रहे थे कि RCB ने IPL की ट्रॉफी कितने बार अपने नाम की है तो आज हमने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी है और आरसीबी टीम का मालिक कौन है और मौजूदा समय में टीम का कप्तान कौन है इसके बारे में भी बताया है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारी जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको क्रिकेट से जुड़ी सभी नई अपडेट सबसे पहले चाहिए तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं हम अपने ग्रुप में क्रिकेट की सभी जानकारी सबसे पहले अपडेट करते हैं।

Some Important Links :-

Join Telegram GroupJoin
Join Whatsapp GroupJoin

FAQs Related to RCB Ne IPL Kitni Baar Jita Hai

आरसीबी का बाप कौन है?

अगर आप सोच रहे हैं कि आरसीबी टीम का बाप कौन है तो आपको बता दें कि आरसीबी का बाप चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है क्योंकि आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक जितने भी मुकाबले खेले गए हैं उनमें ज्यादातर मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं।

आरसीबी ने कितनी बार फाइनल मैच खेले हैं?

आरसीबी सन 2008 से हर साल लगातार आईपीएल खेल रही है लेकिन वह तीन बार ही आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेल पाई है और एक भी बार फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई है।

Leave a Comment