Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan PTET Fees 2022 | पीटीईटी में कब कितनी फीस भरनी होगी पैसे वापस कब मिलेंगे और कब नहीं

PTET Fees 2022: जिन भी उम्मीदवारों ने PTET काउंसलिंग में भाग लिया है, और कॉलेज नहीं मिला है या कॉलेज मिलने के बाद भी एडमिशन नहीं लिया है। तो क्या सभी छात्रों को PTET Counselling Fee Refund कर दी जाएगी, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे कृपया आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

टेलीग्राम से जुड़े

काउंसलिंग में कॉलेज नहीं मिला तो क्या रिफंड होंगे पैसे

PTET Fees 2022: अगर आपने पीटीईटी (PTET) का एग्जाम दे दिया है और यदि आपके अच्छे नंबर आए हैं और आप सोच रहे हो कि आप को B.ed करना है। जब आप काउंसिलिंग में भाग लेंगे और कॉलेज का चयन करेंगे उस समय आपसे ₹5000 (5 हजार) मांगे जाएंगे, यानी कि आपको ₹5000 भरने होंगे, (PTET Fees 2022) और यदि आपको कॉलेज नहीं मिलता है तो आपके ₹200 कटेंगे और आपको एक रिफंड फॉर्म भरना होगा जिसके बाद ₹200 काट के आपको 4800 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे|

काउंसलिंग में मिला कॉलेज पसंद नहीं आया तो रिफंड मिलेगा क्या

PTET Fees 2022: मान लीजिए आपको कॉलेज मिल गया लेकिन उस कॉलेज आपके पसंद का नहीं है लेकिन आप कॉलेज में एडमिशन नहीं लेते हैं, इस स्थिति में आपके ₹400 काटे जाएंगे और आपको ₹46000 रिफंड कर दिए जाएंगे और इसके लिए आपको अलग से रिफंड फॉर्म (Refund Form) भरना होगा और पैसे आने में भी लंबा टाइम लगेगा |

काउंसलिंग में कॉलेज मिलने के बाद

PTET Fees 2022: मान लीजिए आपने कॉलेजों का चयन कर लिया और आपको कॉलेज मिल गया, और आप उस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपने जो ₹5000 भरे हैं PTET Fees 2022 वह आपको वापस नहीं मिलेंगे और आपको कॉलेज की मेन फीस भरनी होगी जो कि ₹22000 है यानी कि ₹5000 आपने काउंसलिंग के वक्त भर दिए और आपको कॉलेज मिलने के 8-10 दिनों बाद ₹22000 फीस भरनी होगी। (PTET Fees 2022)

पीटीईटी रिजल्ट 2022 (PTET Result 2022)

PTET Result 2022: जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं करा है वह सभी उम्मीदवार PTET की अधिकारिक वेबसाइट (Offical Website) पर जाकर अपना परिणाम चेक (Result Check) कर सकते हैं ध्यान रहे रिजल्ट चेक करने के बाद उसकी एक प्रिंट आउट (Printout) अवश्य निकलवा ले क्योंकि काउंसलिंग के दौरान आपको यह सेंटर में ले जानी होगी।

राजस्थान PTET काउंसलिंग हेतु जरूरी दस्तावेज

  • राजस्थान PTET मार्कशीट
  • काउंसलिंग लेटर
  • ID proof (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)
  • जाति प्रमाण पत्र (If applicable)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कैरक्टर सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • कलर पासपोर्ट साइज फोटो

PTET रिजल्ट जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया

  • काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
  • काउंसलिंग में पंजीकरण की अंतिम तिथि
  • पहली सूची की घोषणा की तारीख
  • दूसरी सूची की घोषणा की तारीख
  • तीसरी सूची की घोषणा की तारीख
  • प्रवेश प्रक्रिया की समाप्ति
  • काउंसलिंग की अंतिम तिथि
  • शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ

PTET आवेदन प्रक्रिया (PTET Application Process)

  • PTET में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
  • आपके सामने कुछ इस प्रकार से इसका होम पेज ओपन (Page Open) हो जाएगा।
  • अब आपको जिस भी कोर्स के लिए आवेदन करना है उस पर आपको क्लिक (Click) कर देना है।
  • इसके बाद फिल एप्लीकेशन फॉर्म (Fill Application Form) पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद पूछी गई जानकारियों को भरकर सबमिट (Submit) कर देना है।
  • सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरने के बाद फीस जमा कर देनी है।
  • सभी प्रक्रिया का पूरा करने के बाद एप्लीकेशन (Application) का प्रिंट आउट (Prinout) निकाल कर भविष्य के लिए रख ले।

OTHER LINKS :-

Leave a Comment