OPPO Reno 8 4G Kaisa Mobile Hai: OPPO ने लांच किया कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन लोग डिजाइन देख कर रहे मोबाइल की तारीफ Oppo Reno 8 4G को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो Reno 8 4G Snapdragon 680 SoC, Sony IMX706 सेल्फी कैमरा और बहुत कुछ फीचर्स के साथ आया है, इस पोस्ट में हम Oppo Reno 8 4जी के फीचर्स और कीमत के बारे में बात करेंगे और इस ओप्पो मोबाइल की विशेषताएं के बारे में भी जानेंगे।
OPPO Reno 8 4G Price in India
OPPO Reno 8 4G Kaisa Mobile Hai अगर हम बात करें कि ओप्पो Reno 8 4G मोबाइल की भारत में क्या कीमत होगी, तो हम आपको बता दें Oppo Reno 8 4जी को डॉनलाइट गोल्ड और स्टार लाइट ब्लैक रंग में लांच किया गया था। इसकी खुदरा कीमत 26,814 रुपए के होगी। इस स्मार्टफोन को आप देश में JD, Lazada,Shopee और Blibli पर जाकर प्री-ऑर्डर कर सकते है।

OPPO Reno 8 4G Smartphone Specifications
OPPO Reno 8 4G Kaisa Mobile Hai: इस स्मार्टफोन में 6.43 inch का एमोलेड डिस्प्ले और FHD का रिजॉल्यूशन है। इसमें Top Left Corner पर पंच-होल कटआउट और 90Hz रिफ्रेश रेट है इसकी स्क्रीन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर पर ही इंटीग्रेटेड किया गया है। स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग स्नैपर है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह डिवाइस एंड्राइड 12 पर आधारित Color OS 2.1 पर चलेगा।
Other Links:-
2 thoughts on “OPPO Reno 8 4G Kaisa Mobile Hai | Oppo रेनो 8 कैसा मोबाइल है जानें”
Comments are closed.