OLA Me Auto Kaise Lagaye | Ola Me Gadi Kaise Lagaye | Ola Join Kaise kare | ola mai auto rickshaw kaise lagaye | How to earn money ola partner
आज के समय में इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बड़े-बड़े शहरों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में बहुत समय लगता है इसलिए लोग अपनी गाड़ियां, या फिर किराए की गाड़ी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं इस परेशानी को दूर करने के लिए अब व्यक्ति ओला से Ola Auto बुक करके आसानी से अपने सफर को आसान बना रहे हैं आज का यह लेख उन लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी होने वाला है जो Ola में अपना Auto Rickshaw लगा कर पैसा कमाना चाहते हैं।
आज के समय में हर किसी को अपना बिजनेस करना अच्छा लगता है और बिजनेस करने के लिए बहुत क्षेत्र भी मौजूद है व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार ऐसे क्षेत्र का चुनाव करता है जिससे वह व्यक्ति अच्छा पैसा कमा सकें और यदि आप ड्राइवर और ऑटो, बाइक या कार चलाना जानते हैं तो आप भी ओला के साथ जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ये भी जानें :- Paytm Personal Loan Apply Online 2023
Ola में ऑटो रिक्शा लगाने का तरीका
OLA Me Auto Kaise Lagaye: अगर आपको भी Ola में अपना ऑटो रिक्शा लगाना है तो सबसे पहले आपको ओला में ऑटो रिक्शा लगाने का तरीका जानना चाहिए जिसके बाद आप ऑटो रिक्शा को ओला के साथ जोड़ सकते हैं ओला में ऑटो लगाने के लिए व्यक्ति को कुछ दिशानिर्देश का पालन करना होगा जो कि हम आपको नीचे बताएंगे।
- आप ओला में अपना नया या पुराना ऑटो लगा सकते हैं बस आपका ऑटो रिक्शा अच्छी स्थिति में होना चाहिए।
- ओला में अपना ऑटो लगाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- अगर आप किसी और का ऑटो चलाते हैं तब भी आप ओला के साथ जुड़ सकते हैं।
- ओला में ऑटो लगाने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- ओला में ऑटो लगाने के लिए आपको ऑटो के सामने की फोटो की जरूरत पड़ेगी।
ओला में ऑटो लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज
OLA Me Auto Kaise Lagaye ओला में अपना ऑटो रिक्शा लगाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है :-
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पते का प्रमाण जैसे:- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, रेंट एग्रीमेंट आदि
- आपका एक लाइव फोटो
- आरसी (RC)
- ऑटो के सामने का फोटो (Auto Front Image)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
ओला में ऑटो लगाने का ऑनलाइन तरीका
OLA Me Auto Kaise Lagaye: अगर आप भी Ola में अपना ऑटो लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Ola Partner App पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताएंगे।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ओला पार्टनर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
- अब आपको Allow Permission पर क्लिक करके सभी परमिशन को Allow कर देना है।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे Login ओर Register इसके बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपने अनुसार अपनी भाषा का चयन करना होगा इसके बाद आपको Nest के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खोलकर आ जाएगा उधर आपको Continue with phone number के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर Verify कर देना है और इसके बाद आपको Next के बी बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने इस ऐप का होम पेज खुल कर आ जाएगा इधर आपको Start Application का ऑप्शन दिख जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी Email Id भी वेरीफाई कर लेनी है क्योंकि OLA Partner की तरफ से आपको मेल भेजा जाएगा।
- इसके बाद आपको Select Category पर क्लिक करके अपनी Category सेलेक्ट करनी है कि आप ओला के साथ अपनी कोन सी गाड़ी जोड़ना चाहते हैं।
- इधर आपको 3 विकल्प मिलेंगे Auto, Bike और Car अब आपको Auto पर क्लिक करके Done के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको Vehicle Number पर क्लिक करके अपने Auto का नंबर भर देना है इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा इधर आपको अपने दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पते का प्रमाण आदि इन सभी जानकारियों को भर देना है।
- इसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- उसके बाद आपको अपने Auto के सामने की तस्वीर खींचकर इसके अंदर अपलोड कर देनी है।
- इसके बाद आपको Submit Application के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया Ola Partner के पास चली जाएगी और Ola Partner की तरफ से आपको मेल भेजा जाएगा।
- इसके बाद ओला के अधिकारियों द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और ओला में काम करने के पूरी प्रक्रिया को बताया जाएगा।
उपरोक्त, ऊपर बताई गई आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप Ola में अपना Auto लगाकर पैसा कमा सकते हैं।
Some Important Links
Offical Website👉 | Click Here |
Join Our Telegram Group👉 | Click Here |
Join Our WhatsApp Group👉 | Click Here |
Faqs Related to OLA Me Auto Kaise Lagaye
Ola में ऑटो रिक्शा लगाने के लिए कितने रुपए देने होंगे?
ओला में अपना Auto लगाने के लिए आपको एक भी रुपए देने की आवश्यकता नहीं है आप फ्री में इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपनी Auto लगा सकते है।
क्या Ola में किराए का Auto लगा सकते हैं?
जी हां, Ola में आप अपना खुद का या फिर किराए का भी Auto लगा सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Ola में ऑटो लगाकर कितना रुपए कमा सकते हैं?
ओला में ऑटो लगाकर आप 30,000 से लेकर 50,000 रुपए महीना आसानी से कमा सकते हैं।