Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

KOL vs RCB Dream11 Prediction आज ये प्लेयर्स करेंगे आपको मालामाल

KOL vs RCB Dream11 Prediction: दोस्तों, IPL 2023 का 9वां मैच कोलकाता (KOL) vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच आज यानी 6 अप्रैल 2023 को खेला जाएगा यह मैच Eden Gardens, Kolkata के ग्राउंड पर खेला जाएगा। यदि आप इस मैच में अपनी ड्रीम 11 टीम बनाना चाहते हैं। तो आपको KOL vs RCB Dream11 Prediction के बारे में जानकारी देंगे। ताकि इस जानकारी के आधार पर अच्छी टीम बना सके और Dream 11 में अच्छी रैंक लाकर जीत सके।

टेलीग्राम से जुड़े

इस लेख में हम आपको KOL vs RCB Dream11 Prediction देंगे। ताकि आप इस जानकारी का इस्तेमाल करके अपनी टीम को अच्छे से बना सकें साथ ही साथ Dream11 के अलावा और भी Fantasy Application जैसे My 11 Circle, MyTeam 11, Vision 11 पर भी अपनी बेहतरीन टीम बना सकें।

IPL 2023 KOL vs RCB Match Details

MatchRCB vs MI
दिनांक6 April, 2023
Match Timeशाम 7:30 बजे
मैच9th Match
मैदानEden Gardens, Kolkata

KOL vs RCB Match Pitch Report

KOL vs RCB Dream11 Prediction: TATA IPL 2023 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच 6 अप्रैल यानी आज ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है। यहां पर बल्लेबाजों को काफी सहायता मिलती है। यहां पर अगर पहली पारी के औसतन स्कोर की बात करें तो इस पिच पर लगभग 150 से लेकर 170 के बीच औसतन स्कोर रहता है।

अगर दूसरी पारी के स्कोर के बात करें तो दूसरी पारी में 140 से 150 के बीच औसतन स्कोर रहता है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर 204 रन का रहा है। जो कि पंजाब की टीम ने कोलकाता के खिलाफ बनाया था और इस ग्राउंड पर सबसे कम स्कोर 49 रन का रहा है। जो कि रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की टीम ने बनाया था और आज भी यह दोनों टीमें मैच खेलेंगी।

KOL vs RCB संभावित Playing XI

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KOL) Playing XI: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी/लोकी फर्ग्यूसन, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) Playing XI: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज।

RCB vs MI Dream11 Prediction 2023

KOL vs RCB Dream11 Prediction: दोस्तों, हम आपको Dream11 और अन्य Fantasy एप्लीकेशन की संभावित Playing XI के अनुसार KOL vs RCB Dream11 Prediction के लिए अलग-अलग टीमें देंगे और मैच शुरू होने से पहले या फिर Playing 11 आने के बाद हम इसमें बदलाव भी कर सकते है।

इसलिए हमारे साथ जुड़े रहे और Latest Update पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर ले। बड़ी लीग बड़ा ईनाम Dream11 के साथ खेलें औऱ करोड़ों रुपये जीतने का मौका न गवाएं।

  • विकेट कीपर- R Gurbaz
  • बल्लेबाज– Virat Kohli, F du Plessis, Venkatesh lyer, Nitish Rana
  • ऑलराउंडर- Glenn Maxwell, Sunil Narine, M Bracewell, A Russel.
  • बॉलर- Varun Chakravarthy, H Patel, M Siraj, T Southee.
  • कप्तान (c)- V Kohli, V Iyer, G Maxwell, M Bracewell, F du Plessis.
  • उपकप्तान (VC)- S Narine, Bracewell, V Kohli.

ध्यान दें :-

दोस्तों अगर आप IPL 2023 की सभी छोटी, बड़ी अपडेट सबसे पहले जानना चाहते हैं। तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं हम अपने ग्रुप के माध्यम से आपको IPL 2023 की सभी अपडेट सबसे पहले देते हैं।

Home PageClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

अंतिम शब्द :-

दोस्तों आज के एक लेख के माध्यम से हमने आपको KOL vs RCB Dream11 Prediction के बारे में बताया है। ताकि आप इस जानकारी के अनुसार अपनी टीम बना सकें और dream11 या अन्य किसी Fantasy ऐप में टीम लगा सके और आप भी करोड़ों रुपए जीत सके।

दोस्तो, हम IPL 2023 से जुड़ी हर जानकारी आपको समय-समय पर देते रहते हैं, तो दोस्तों आपका हमारे इस पेज पर बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment