JK vs GT Dream11 Prediction: लंका प्रीमियर लीग में आज 13 अगस्त, रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला जाफना किंग्स (JK) और गाले टाइटंस (GT) के बीच दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा अगर हम बात करें इन दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की तो दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है। दोनों हारी हुई टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
आपको बता दें कि लंका प्रीमीयर लीग (LPL 2023) का 17वां मुकाबला 13 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में जाफना किंग्स और गाले टाइटंस (JK vs GT) के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले आप JK vs GT Dream11 Prediction Team बनाने की तैयारी कर सकते हैं।
Jaffna Kings vs Galle Titans Match Detail
मैच | जाफना किंग्स और गाले टाइटंस (JK vs GT) |
दिनांक | 13 अगस्त, रविवार |
समय | दोपहर 3:00 बजे |
मैच नंबर | 17वां टी-20 |
मैदान | आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो |
JK vs GT Pitch Report in Hindi
JK vs GT Dream11 Prediction: कोलंबो के इस मैदान पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर अच्छा उछाल व गति है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को शॉर्ट्स लगाने में मदद मिलती है। परंतु शुरुआत में बल्लेबाजों को काफी संभलकर खेलना होगा। स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। खासतौर, पर बीच के ओवरों में क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा। पिच धीमी होगी और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
JK vs GT संभावित Playing 11
जाफना किंग्स (JK): थिसारा परेरा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, तौहीद हृदोय, शोएब मलिक, डेविड मिलर, डुनिथ वेलालेज, विजयकांत वियास्कंथ, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा।
गाले टाइटंस (GT): शेवोन डेनियल, टिम सीफर्ट, लाहिरू समराकून, चाड बोवेस, शाकिब अल हसन, दासुन शनाका (कप्तान), सोहन डी लिवरा (विकेटकीपर), आशान प्रियंजन, कासुन राजिथा, रिचर्ड नगारवा, लाहिरू कुमारा।
JK vs GT Dream11 Prediction in Hindi
JK vs GT Dream11 Prediction: हम आपको जाफना किंग्स (JK) और गाले टाइटंस (GT) के बीच होने वाले लंका प्रीमियर लीग के 17वें मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के हिसाब से JK vs GT Dream11 Prediction की टीमें देंगे और मैच शुरू होने से पहले हम इसमें बदलाव भी कर सकते है। इसलिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
नीचे बताई गई ड्रीम11 की टीम में आप अपने हिसाब से 1-2 बदलाव जरुर करें और कैप्टन (c) और वाइट कैप्टन (vc) अलग-अलग टीम में अपने अनुसार बना सकते हैं।

ध्यान दें :-
दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़ी सभी अपडेट, ड्रीम 11 टीम, सभी मैचों की पिच रिपोर्ट जानना चाहते हैं। तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। हम अपने ग्रुप में क्रिकेट की सभी अपडेट और सभी मैचों की ड्रीम 11 टीम सबसे पहले बताते हैं।
DISCLAIMER: यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
Join Telegram Group | Join |
Join WhatsApp Group | Join |
ड्रीम 11 की फ्री टीम लेने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब करें. | Subscribe |
Facebook पर फॉलो करें. | Follow |
अंतिम शब्द :-
हमने आपको 13 अगस्त, रविवार को जाफना किंग्स (JK) और गाले टाइटंस (GT) के बीच होने वाले मैच की JK vs GT Dream11 Prediction के बारे में बताया है। ताकि आप इस जानकारी के अनुसार अपनी ड्रीम11 की टीम बना सकें और अच्छी रैंक ला सकें।
दोस्तो, हम क्रिकेट से जुड़ी हर जानकारी आपको समय-समय पर देते रहते हैं, तो दोस्तों आपका हमारी इस पोस्ट पर बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।