IPL Me Iss Baar Kitne Match Honge: दोस्तों अगर आप भी आईपीएल के बहुत बड़े फैन हैं और आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि आईपीएल में कुल कितने मैच होते हैं तो आपको फिक्र करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे और इस विषय के बारे में विस्तार से जानेंगे।
आईपीएल भारत में त्योहार की तरह बनाया जाता है और आईपीएल की छोटी बड़ी चीज का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है इसलिए जितने भी आईपीएल फैन यह सोच रहे हैं कि इस बार आईपीएल में कितने मैच खेले जाएंगे तो आज हम आपको IPL Me Iss Baar Kitne Match Honge इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे।
IPL Me Total Kitne Match Hote Hai
IPL Me Iss Baar Kitne Match Honge: दोस्तों आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर आईपीएल के एक सीजन में कुल कितने मैचों का आयोजन होता है तो आपको बता दे की हर साल बीसीसीआई द्वारा बड़े पैमाने पर आईपीएल का आयोजन किया जाता है जो कि मार्च से लेकर अप्रैल महीने तक चलता है आईपीएल का पहला सीजन 2008 में आयोजित हुआ था तभी से लेकर लगातार आईपीएल का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
दोस्तों आईपीएल की शुरुआत से वैसे तो हर साल 8 टीमें हिस्सा लेती थी और कुल 60 मैच खेले जाते थे लेकिन साल 2022 में आईपीएल की टीमों में इजाफा किया गया था और 2 टीमें ऐड करी गई थी जिसकी वजह से अब आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हैं।
जिसकी वजह से अब आईपीएल में कुल 74 मैच खेले जाते हैं जिसमें से 70 मैच प्लेऑफ (Play-off) मैच होते हैं, 2 क्वालीफायर (Qualifier) मैच होते हैं 1 एलिमिनेटर (Eliminator) मैच होता है और फ़िर फाइनल (Final) मुकाबला खेला जाता है इन सभी को मिलाकर आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जाते हैं।
FAQs Related to IPL Me Iss Baar Kitne Match Honge
आईपीएल साल में कितनी बार होता है?
मुख्यतः आईपीएल साल में एक बार करवाया जाता है यानी आईपीएल का आयोजन हर साल होता है।
एक आईपीएल में कितने मैच होते हैं?
सामान्य तौर पर आईपीएल में कुल 74 मैच खेले जाते हैं जिसमें 70 प्लेऑफ मैच होते हैं 2 मैच क्वालीफायर होते हैं, एक एलिमिनेटर (सेमी फाइनल) मैच होता है और आखिर में फाइनल मुकाबला खेला जाता है इस प्रकार आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जाते हैं।
आईपीएल में सभी टीमों को कितने मैच खेलने होते हैं?
आईपीएल में हर एक टीम को कम से कम सात मुकाबले खेलने ही होते हैं।