Hera Pheri 3: हेरा फेरी के प्रोड्यूसर “फिरोज नाडियाडवाला” ने पुष्टि की है, कि राजू, बाबूराव और श्याम की तिकड़ी दोबारा वापस आएगी। और आने वाले समय में हेरा फेरी का पाठ 3 (PART 3) लोगों को जल्द ही देखने के लिए मिलेगा।
जल्द होगी अनाउंसमेंट
Hera Pheri 3: सन 2000 में रिलीज हुई थी हेरा फेरी, जिसके 6 साल बाद यानी सन 2006 में हेरा फेरी का सीक्वल फिर हेरा फेरी रिलीज हुई थी इसमें अक्षय कुमार राजू, परेश रावल ने बाबूराव और सुनील शेट्टी ने श्याम के रोल में नजर आए थे “फिरोज नाडियावाला” ने हेरा फेरी 2 को प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म के तीसरे पाठ को भी फिरोज ही प्रोड्यूस करेंगे। ‘बॉलीवुड हंगामा संग’ बातचीत में फिरोज ने कहा, की स्टोरी तैयार हो रही है।
हेरा फेरी 3 में होगी पुरानी स्टार कास्ट
Hera Pheri 3: फिल्म प्रोड्यूसर ‘फिरोज नाडियावाला’ ने कहा है कि प्रशंसकों को हेरा फेरी 3 बहुत जल्द देखने को मिलेगी। लोगों की “एक्साइटमेंट” को देखते हुए प्रोड्यूसर ने यह घोषणा की है कि बहुत जल्द हेरा फेरी 3 उसी स्टार कास्ट जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ देखने को मिलेगी। निर्माता ने आगे कहा, “फिल्म को उसी तरह से बनाया जाएगा, जिसमें किरदारों की मासूमियत को बरकरार रखा जाएगा हम अपनी पिछली फिल्मों को ध्यान में जरूर रखेंगे हम उस बंपर सफलता को हल्के में नहीं ले सकते इसीलिए हमें अपने कंटेंट स्टोरी कैरेक्टर व्यवहार के मामले में बहुत ध्यान रहना होगा।
ट्रेंड हो रही है हेरा फेरी 3
Hera Pheri 3: जब से प्रोड्यूसर “फिरोज नाडियाडवाला” ने हेरा फेरी 3 को कंफर्म किया है तब से लोग एक्साइटिड हो गए हैं और सोशल मीडिया पर Hera Pheri 3 ट्रेन्ड कर रहा है हेरा फेरी के काफी सारे मेमस शेयर किए जा रहे हैं लोगो को अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है |
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के बारे में यह बात जानकर चोक जायेगे आप
हेरा फेरी मूवी के यह 10 जबरदस्त डायलॉग
- उठा ले रे बाबा…उठा ले…मेरे को नहीं रे… इन दोनों को उठा ले..
- औरत का चक्कर बाबू भैया औरत का चक्कर…
- ए ऐड़े…तेरे बाप की शादी में आया है क्या रे…
- डेढ़ सौ रुपया लेगा…
- 50 रुपया काट इसकी ओवरएक्टिंग का…
- 25 दिन में करोड़ पति, चिल्ला-चिल्ला कर स्कीम बता दो सबको…
- पहले मेरे को यह समझा इसको समझाना क्या है…
- मैं तेरे मुंह में छतरी डालूंगा और खोलूंगा भी…
- अभी मजा आएगा ना भिड़ू…
- मैं तो तेरे को गलत समझा था यह पर तू तो देव मानुष निकला…
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को लेकर क्या कहा?
Paresh Rewal: हेरा फेरी 3 फिल्म को लेकर हेरा फेरी फिल्म में बाबू राव गणपत राव आप्टे का रोल करने वाले परेश रावल ने ऐसी बात बोली है | जो उनके फैंस को निराशा से भर देगी उन्होंने कहा है कि अगर हेरा फेरी 3 बनती है तो मैं बाबूराव का रोल नहीं करना चाहता हूं | अगर मुझे इस किरदार के लिए फिर से चश्मा और धोती पहन कर चलना पड़ता है तो फिर मैं पैसे से ज्यादा किसी और चीज के लिए एक्साइटिड नहीं हूं मैं हेरा फेरी 3 सिर्फ मोटी रकम के लिए करूंगा।
हेरा फेरी मूवी की कहानी। ( HERA PHERI PART 1 )
Hera Pheri 3: हेरा फेरी मूवी की कहानी की शुरुआत होती है बाबूराव के घर से जहां पर राजू पहले से किराए पर रहता था और श्याम अपनी नौकरी के कारण बाबूराव के घर में रहने आता है और यहीं से शुरुआत होती है इस फिल्म की यह तीनों गरीबी में अपना जीवन जीते हैं तभी इन्हें इनके टेलीफोन पर एक कॉल आता है | जिसमें कबीरा के द्वारा यह बात कही जाती है कि इनकी पोती हमारे कब्जे में है
Hera Pheri 3: उसको छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपए की रकम मांगी जाती है जोकि कॉल गलती से बाबूराव के घर पर लगा था इसी का फायदा उठाते हुए वही बिजनेसमैन से जिस की पोती किडनैप हुई होती है उससे 20 लाख रुपए की मांग करते हैं | और किसी तरह पुलिस की नजर मैं यह बात आ जाती है और यह मिशन फेल हो जाता है | फिर कबीरा की तरफ से 20 लाख रूपए की मांग की जाती है वही यह बिजनेसमैन से 40 लाख रुपए की मांग करते हैं |
Hera Pheri 3: किसी तरह बच्ची को कबीरा के चंगुल से छुड़वा कर बिजनेसमैन को सौंप देते हैं और यह सब अपने घर आ जाते हैं तभी पता चलता है कि राजू जिस बैग में पैसे थे | उन बैग को लेकर पहले ही निकला था दोनों राजू का काफी देर से इंतजार करते हैं | लेकिन काफी समय इंतजार करने के बाद भी राजू नहीं आता तो यह सोचते हैं कि राजू हमें धोखा देकर भाग गया और जल्दबाजी में पुलिस को सारी जानकारी बता देते हैं |
Hera Pheri 3: कि उन्होंने कैसे पैसो की हेरा फेरी करी है इतने में ही राजू पैसे लेकर आ जाता है। और बताता है की गाड़ी का टायर पंचर हो गया था | जिसके कारण उसे देर हुई इतने में ही पुलिस आ जाती है और तीनों को अरेस्ट करती हैं इतने में ही बिजनेसमैन आ जाता है और वह कहता है कि इन्होंने मेरे से पैसों की हेराफेरी नहीं करी है | यह पैसे मैंने इन्हें दिए हैं इसी के साथ इस मूवी का एंड (END) होता है।
टेलीग्राम चैनल | Link |
Join Telegram 👉 | क्लिक करे |
फिर हेरा फेरी मूवी की कहानी ( HERA PHERI PART 2 )
Hera Pheri 3: पिछली मूवी की कहानी में हमने जाना कि इन्होंने कैसे 40 लाख रुपए की हेरा फेरी करी | और फिर शुरुआत होती है फिल्म फिर हेरा फेरी मूवी की यह तीनों अमीर बन जाते हैं | इनके पास बंगला होता है गाड़ी होती है और पैसे, इसी बीच इनकी जिंदगी अमीरी में कट रही होती है |
Hera Pheri 3: एक दिन इनके पास एक कॉल आता है वह बोलते हैं कि 1 करोड़ रुपए हमारे फंड में जमा करो हम 25 दिन में उसका डबल करके आपको देंगे | राजू इनकी बातों में आ जाता है और लालच में वह दूसरों से पैसा लेकर और बंगले को गिरवी रख कर एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर लेता है |
Hera Pheri 3: और फंड में लगा देता है जब 25 दिन बाद फंड के ऑफिस में यह जाते हैं तो देखते हैं, कि ऑफिस गायब है तभी से यह उस फंड वाली लड़की के पीछे पड़ जाते हैं और उसे सब जगह ढूंढते हैं फिल्म की एंडिंग में हम देखते हैं कि राजू कुछ एंटीक बंदूकों को नदी में गिराने के लिए जाता है तभी इस मूवी का एंड (END) हो जाता है।
केंद्र सरकार ने लांच की ‘अग्निपथ भर्ती योजना’, सेना में 4 साल की नौकरी…अग्निपथ योजना का ऐलान
नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें बिना आधार नंबर के जाने 2022
PREVIOUS ARTICALS
- UCO Bank Personal Loan 2023: यह बैंक दे रहा 2 लाख तक का लोन, बिना सिक्योरिटी के
- Delhi Shopping Festival : दिल्ली में आयोजित होगा भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल
- Assam Police Jail Warder Bharti 2023 | असम जेल वार्डर के 253 पदों पर भर्तियां जारी, जल्दी करें आवेदन
- Free Balti Yojana 2023: सरकार दे रही हर परिवार को दो-दो बाल्टी फ्री, ऐसे करें अप्लाई
- CitiBank Personal Loan 2023: यह बैंक दे रहा 30 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन, ऐसे अप्लाई करें
1 thought on “Hera Pheri 3: अक्षय, परेश और सुनील शेट्टी के साथ बनेगा ‘हेरा फेरी’ का ‘पार्ट 3’”