Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

GT vs KOL Dream11 Prediction in Hindi आज इस प्लेयर को बना ले अपना कप्तान

GT vs KOL Dream11 Prediction in Hindi: नमस्कार दोस्तों IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 9 अप्रैल, रविवार को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद शहर में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा।

टेलीग्राम से जुड़े

अगर आप भी इस मैच में अपनी DREAM11 टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीतना चाहते हैं। तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा इस पोस्ट में हम आपको GT vs KOL Dream11 Prediction in Hindi में बताएंगे ताकि आप इसकी सहायता से अपनी टीम में बदलाव कर सके और परफेक्ट ड्रीम 11 टीम बना सकें और इस TATA IPL 2023 के मुकाबले में हजारों, लाखों,करोड़ों रुपए जीत सकें।

GT vs KOL Pitch Report in Hindi

GT vs KOL Dream11 Prediction in Hindi: दोस्तों यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा इस स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की है लाल मिट्टी की होने के कारण विकी से अधिक उछाल के लिए यह पिच जानी जाती है। अहमदाबाद कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को सहायता मिलती है इसका नजारा हमने चेन्नई बनाम गुजरात के मुकाबले में देखा था। इस मैच में मोहम्मद शमी ने चेन्नई को शुरुआती झटके दिए थे। लेकिन इसके साथ यहां बल्लेबाजी करना उतना भी कठिन नहीं है।

पिच पर कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज आत्मविश्वास के साथ साथ खेलते हैं जिसका प्रमाण आपको ऋतुराज गायकवाड ने पहले ही मुकाबले में आपको दे दिया था।

Narendra Modi Stadium Total IPL Matches

GT vs KOL Dream11 Prediction in Hindi: इस नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अभी तक आईपीएल में कुल 19 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 11 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वही 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं इसकी पूरी जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

कुल मैच19
पहले बल्लेबाजी8
पहले गेंदबाजी11

IPL 2023 GT vs KOL Match Details

MatchGT vs KOL
तारीख9 अप्रैल, रविवार
मैच का समयदोपहर 3:30
मैच13th
मैदाननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

MI vs CSK Dream11 Prediction 2023

GT vs KOL Dream11 Prediction in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोलकाता के कप्तान नितीश राणा आमने-सामने होंगे।

तो चलिए जानते हैं कि दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11 और फेंटेसी टीम में किन-किन प्लेयर्स को रखा जाए ताकि आप इसकी सहायता से अपनी Dream11 की टीम अच्छे से बना सकें।

  • विकेट कीपर- Wriddhiman Saha, R Gurbaz.
  • बल्लेबाज- S Gill, D Miller, N Rana, Venkatesh lyer, J Roy, S Sudharsan.
  • ऑलराउंडर- S Narine, A Russel, H Pandya.
  • बॉलर- Rashid Khan, M Shami, A Joseph.
  • कप्तान (c)- Venkatesh lyer, Rashid Khan, J Roy.
  • उपकप्तान (VC)- S Narine, M Shami, N Rana.

दोस्तों, हम आपको Dream11 की संभावित Playing XI के अनुसार MI vs CSK Dream11 Prediction की अलग-अलग टीमें देंगे और मैच शुरू होने से पहले या फिर Playing 11 आने के बाद हम इसमें बदलाव भी कर सकते है।

नीचे दी गई टीम में अपने हिसाब से बदलाव जरूर करें आप अपने हिसाब से कप्तान और vc उप कप्तान बना सकते हैं। टीम में एक-दो बदलाव जरूर करना।

नीचे दी गई टीम में बदलाव जरूर करें नितीश राणा, डेविड मिलर, विजय शंकर को भी टीम में रख सकते हैं C, vc एन जगदीषन, सुदर्शन, शुभ गिल, रसल में से किसी को बना सकते हैं।

GT vs KOL संभावित Playing XI

  • गुजरात टाइटंस (GT) Playing XI: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) Playing XI: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

GT vs KKR Team News

GT vs KOL Dream11 Prediction in Hindi: कोलकाता के इस मुकाबले में जेसन रॉय प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं। अगर टीम Roy को आज के मुकाबले में खिलाती है तो वह कोलकाता के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए KKR की टीम को Tim Southee को टीम से बाहर करना होगा Dream11 Grand League में आप जेसन रॉय को कप्तान भी बना सकते हैं।

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी की गेंद से बच कर रहना होगा अगर गुजरात के बल्लेबाजों ने शुरू में लंबे शॉट लगाने की कोशिश की तो वह आउट भी हो सकते हैं। क्योंकि नई गेंद से मोहम्मद शमी को ऑल आग उगलती है। इसका नजारा आपने चेन्नई और दिल्ली के मुकाबलों में देखा ही गया है। मोहम्मद शमी शुरुआती ओवर में विकेट लेने के मामले में दो नंबर पर आते हैं। इसमें पहले नंबर पर ट्रेंट बौल्ट आते हैं शमी ने नई गेंद से आईपीएल में शुरू के 6 ओवर में अब तक 25 विकेट लिए हैं। आप मोहम्मद शमी को कप्तान और vs भी बना सकते हैं।

ध्यान दें :-

दोस्तों अगर आप IPL 2023 की सभी छोटी, बड़ी अपडेट सबसे पहले जानना चाहते हैं। तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं हम अपने ग्रुप के माध्यम से आपको IPL 2023 की सभी अपडेट सबसे पहले देते हैं।

DISCLAIMER- यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत भी लग सकती है। कृपया अपनी जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

Home PageClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

अंतिम शब्द –

आज की इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया है GT vs KOL Dream11 Prediction in Hindi के बारे में बताया है ताकि आप अपनी ड्रीम 11 की टीम अच्छे से बना सके और हजारों करोड़ों रुपए जीत सके और आईपीएल से जुड़े अपडेट पाने के लिए आप हमारे ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

दोस्तो, हम IPL 2023 से जुड़ी हर जानकारी आपको समय-समय पर देते रहते हैं, तो दोस्तों आपका हमारे इस पेज पर बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment