GT vs DA Dream11 Prediction: लंका प्रीमियर लीग 2023 (LPL 2023) का आगाज हो चुका है और 31 जुलाई को लंका प्रीमियर लीग में 02 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गाले टाइटंस (GT) और दांबुला ऑरा (DA) के बीच खेला जाएगा। जहां गाले टाइटंस की कप्तानी दासुन शनाका ओर दांबुला ऑरा की कप्तानी कुशल मेंडिस संभालते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 जुलाई, सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा।
आपको बता दें कि लंका प्रीमीयर लीग 2023 में कल 31 जुलाई, सोमवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला गाले टाइटंस (GT) और दांबुला ऑरा (DA) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले आप GT vs DA Dream11 Prediction Team बनाने की तैयारी कर ले।
Galle Titans vs Dambulla Aura Match Details
मैच | गाले टाइटंस बनाम दांबुला ऑरा (GT vs DA) |
दिनांक | 31 जुलाई, सोमवार |
समय | दोपहर 3:00 बजे |
मैच नंबर | दूसरा (2nd Match) |
मैदान | आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो |
GT vs DA Pitch Report in Hindi | R. Premadasa Stadium Colombo Pitch Report
GT vs DA Dream11 Prediction: आर. प्रेमादासा स्टेडियम के इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार है। इस पिच पर अच्छा उछाल व गति है जिसके कारण बल्लेबाजों को शॉर्ट्स लगाने में अच्छी मदद मिलती है। हालांकि, शुरुआत में बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से बहुत संभलकर खेलना होगा। इस मैदान पर स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती है। खासतौर, पर बीच के ओवरों में क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो पिच धीमी हो जाती है। और स्पिनर्स अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
GT vs DA संभावित Playing 11
गाले टाइटंस (GT) : भानुका राजपक्षे, असन प्रियंजन, शाकिब अल हसन, दसुन शनाका (कप्तान), बेन कटिंग, मिनोद भानुका, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), अकिला धनंजय, तबरेज शम्सी, कासुन रजिथा, लाहिरू कुमारा।
दांबुला ऑरा (DA) : अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, हेडन केर, कुशल मेंडिस (कप्तान), मैथ्यू वेड, कुशर परेरा, बेन मैगडेरमोट, नूर अहमद, विनुर फर्नांडो, तस्कीन अहमद, हसन अली।
GT vs DA Dream11 Prediction in Hindi
GT vs DA Dream11 Prediction: हम आपको गाले टाइटंस (GT) और दांबुला ऑरा (DA) के बीच होने वाले मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के हिसाब से GT vs DA Dream11 Prediction की 2 टीमें देंगे और मैच शुरू होने से पहले या फिर कंफर्म प्लेइंग इलेवन आने के बाद हम इसमें बदलाव भी कर सकते है। इसलिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
नीचे बताई गई ड्रीम11 की टीम में आप अपने हिसाब से 1-2 बदलाव जरुर करें और कैप्टन (c) और उपकप्तान (vc) अलग-अलग टीम में अपने अनुसार बना सकते हैं।


ध्यान दें :-
दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़ी सभी अपडेट, ड्रीम 11 टीम, सभी मैचों की पिच रिपोर्ट जानना चाहते हैं। तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। हम अपने ग्रुप में क्रिकेट की सभी अपडेट और सभी मैचों की ड्रीम 11 टीम सबसे पहले बताते हैं।
DISCLAIMER: यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
अंतिम शब्द :-
हमने आपको गाले टाइटंस (GT) और दांबुला ऑरा (DA) के बीच होने वाले मैच की GT vs DA Dream11 Prediction के बारे में बताया है। ताकि आप इस जानकारी के अनुसार अपनी ड्रीम11 की टीम बना सकें और अच्छी रैंक लाकर पैसे जीत सकें।
दोस्तो, हम क्रिकेट से जुड़ी हर जानकारी आपको समय-समय पर देते रहते हैं, तो दोस्तों आपका हमारी इस पोस्ट पर बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।