Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

DC vs PBKS Dream11 Prediction इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं अपनी मजबूत ड्रीम11 टीम

DC vs PBKS Dream11 Prediction: दोस्तों, इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेगी। हम आपको DC vs PBKS Dream11 Prediction के बारे में प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और ड्रीम 11 टीम देंगे।

टेलीग्राम से जुड़े

आपको बता दें कि आईपीएल 16वें सीजन का यह 59वा मुकाबला है। जो शनिवार 13 मई शाम 7:30 से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले आप DC vs PBKS Dream11 Team बनाने की तैयारी कर ले।

IPL 2023 DC vs PBKS Match Details

मुकाबलाDC vs PBKS
दिन व समय12 मई, शनिवार शाम 7:30 बजे
मैच नंबर59वां मैच
मैदानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

DC vs PBKS Pitch Report in Hindi

DC vs PBKS Dream11 Prediction: अरुण जेटली स्टेडियम के इस मैदान पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। जैस कि हमने पिछले मैच में देखा ही था। पिछले मैच में 7 विकेट में से 5 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाली थी। इस मैदान पर टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करते है।

DC vs PBKS संभावित Playing XI

दिल्ली कैपिटल्स (DC): डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

पंजाब किंग्स (PBKS): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम क्यूरन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

DC vs PBKS Dream11 Prediction in Hindi

DC vs PBKS Dream11 Prediction: हम आपको दिल्ली और पंजाब के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के अनुसार DC vs PBKS Dream11 Prediction की 2 टीमें देंगे और मैच शुरू होने से पहले या फिर प्लेइंग इलेवन आने के बाद हम इसमें बदलाव भी कर सकते है। इसलिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाए।

तो चलिए जानते हैं कि DC vs PBKS की संभावित प्लेइंग 11 और फेंटेसी टीम में किन-किन प्लेयर्स को रखा जाए ताकि आप इसकी सहायता से अपनी Dream11 टीम अच्छे से बना सकें।

  • विकेटकीपर (WK)- फिल साल्ट, प्रभसिमरन सिंह।
  • बल्लेबाज- डेविड वार्नर, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, रिले रोसौव।
  • ऑल राउंडर- मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, लियाम लिविंगस्टोन, सैम क्यूरन।
  • गेंदबाज- राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
  • कप्तान (C)- शिखर धवन, मिचेल मार्श, लियाम लिविंगस्टोन।
  • उपकप्तान (VC)- अक्षर पटेल, डेविड वार्नर, सैम क्यूरन।

नीचे बताई गई ड्रीम11 की टीम में आप अपने हिसाब से 1-2 बदलाव जरुर करें और कैप्टन (c) और उपकप्तान (vc) अलग-अलग टीम में अपने अनुसार बनाएं।

ध्यान दें :-

दोस्तों अगर आप IPL 2023 की सभी छोटी, बड़ी अपडेट और ड्रीम 11 की टीम जानना चाहते हैं। तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। हम अपने ग्रुप के माध्यम से आपको IPL 2023 की सभी अपडेट और सभी मैचों की dream11 टीम देते हैं।

Join WhatsApp GroupJoin
Join Telegram GroupJoin

अंतिम शब्द :-

हमने आपको आज होने वाले दिल्ली और पंजाब के मुकाबले की DC vs PBKS Dream11 Prediction के बारे में बताया है। ताकि आप इस जानकारी के अनुसार अपनी ड्रीम11 की टीम बना सकें और अच्छी रैंक लाकर लाखों, करोड़ों रुपए जीत सकें।

दोस्तो, हम IPL 2023 से जुड़ी हर जानकारी आपको समय-समय पर देते रहते हैं, दोस्तों आपका हमारे इस पेज पर बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

1 thought on “DC vs PBKS Dream11 Prediction इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं अपनी मजबूत ड्रीम11 टीम”

  1. pitch report diya karo itna hee kafi hain… Sekhar Dhawan kabhi banaya hain score jo aaj banayega sekhar Dhawan ko to IPL se nikal dena chahiye wo cricket khelne like nhi rah gaya hain ab wo bhagwan ki bhajan kare ishi mein unka fayda hain.. cricket khelna ab unke bs ki bat nhi hain. Sare team mein maine captain bana diya tha au ushke wajah se aaj sara paisa bhi dub Gaya Mera.

    Reply

Leave a Comment