DC vs LSG Pitch Report in Hindi: साथियों आईपीएल के चौथे मुकाबले में नए कप्तान और नई टीम के साथ दिल्ली कैपिटस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम आज आमने-सामने नजर आयेगी दोनों टीमों का लक्ष्य आईपीएल के नए सत्र का आगाज जीत से करने का होगा यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जबकि दिल्ली की टीम अपने दो घरेलू मैच यहां खेलेगी।
अभी तक केवल दिल्ली की टीम से खेलने वाले ऋषभ पंत इस बार लखनऊ की टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे जिसने उन्हें आईपीएल की नीलामी में सबसे ज्यादा 27 करोड रुपए में खरीदा था अपनी ज्यादा कीमत की वजह से पेंट चर्चा में भी रहे हैं अब दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापट्टनम के ACA-VDCA Cricket Stadium मैं खेला जाएगा तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इस मैदान की पिच रिपोर्ट के बारे में –
Read Also :- Dr. Y.S Rajasekhara Reddy Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
DC vs LSG Pitch Report in Hindi Highlight
मुकाबला | दिल्ली वर्सेज लखनऊ (DC vs LSG) |
लेख का नाम | DC vs LSG Pitch Report in Hindi |
दिनांक | 24 मार्च 2025, सोमवार |
समय | शाम 7:30 बजे से |
मैच नंबर | चौथा मुकाबला |
मैदान | Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam |
होम पेज | Click Here |
Delhi vs Lucknow Match Pitch Report | ACA-VDCA Cricket Stadium Pitch Report
DC vs LSG Pitch Report in Hindi: विशाखापट्टनम के इस क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए अच्छी साबित होती है यहां पर बल्ले और गेंद के बीच बैटल देखने को मिलता है यहां पर पिछले सीजन हुए दोनों मैच हाई स्कोरिंग रहे थे काली मिट्टी के पिच होने की वजह से यहां स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है।
शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिल सकता है वही बल्लेबाज भी यहां पर खुलकर शॉर्ट्स लगाते हुए नजर आएंगे और चौकें-छकों की बारिश होती हुई नजर आ सकती है विशाखापट्टनम के इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रहती है दिल्ली कैपिटल ने इस मैदान पर अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से तीन मैच जीते है वही 4 मैचों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है।
ACA-VDCA Cricket Stadium IPL Records
DC vs LSG Pitch Report in Hindi: विशाखापट्टनम के इस मैदान पर अभी तक आईपीएल के 15 मैचों का आयोजन हुआ है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है वही सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 7 मैच ही जीत पाई है इस मैदान पर आईपीएल का अभी तक का सर्वाधिक स्कोर 272 रन रहा है।
कुल आईपीएल मैच | 15 मैच |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते | 8 मैच |
सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते | 7 मैच |
आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर | 272 रन |
KKR vs RCB Match Toss kon Jitega
DC vs LSG Pitch Report in Hindi: इस मैदान पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेती हैं क्योंकि यह बैटिंग फ्रेंडली पिच है यहां पर कप्तान टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला ले सकते हैं क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करके सामने वाली टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करे और मैच को आसानी से जीत सकें।
ACA-VDCA Cricket Stadium Weather Report
DC vs LSG Pitch Report in Hindi: विशाखापट्टनम के ACA-VDCA Cricket Stadium में मैच के दिन तापमान 31 से 26 डिग्री रहेगा हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली है और बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।
तापमान | 32°/26° डिग्री |
बारिश की संभावना | 5% प्रतिशत |
हवाएं | 10 किलोमीटर प्रति घंटा |
निष्कर्ष :-
आज हमने आपको दिल्ली और लखनऊ (Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints) के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले के पिच रिपोर्ट बताई है यह मुकाबला विशाखापट्टनम के ACA-VDCA Cricket मैदान पर खेला जाएगा इस मैदान की पूरी पिच रिपोर्ट बताई है।
FAQs Related to DC vs LSG Pitch Report in Hindi
दिल्ली और लखनऊ का मैच कौन जीतेगा?
दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाले मैच में लखनऊ के जीतने की संभावना ज्यादा है।
दिल्ली और लखनऊ का मैच कितने बजे से शुरू होगा?
दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा।