Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Agnipath Recruitment Scheme : केंद्र सरकार ने लांच की ‘अग्निपथ भर्ती योजना’, सेना में 4 साल की नौकरी…अग्निपथ योजना का ऐलान

Agnipath Recruitment Scheme : केंद्र सरकार ने आज अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुआत की है इस योजना में युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती हो सकते हैं। क्या है ये स्कीम आप इस आर्टिकल मे जानोगे |

टेलीग्राम से जुड़े

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अग्निपथ योजना का ऐलान

Agnipath Recruitment Scheme : रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना भर्ती के लिए सरकार की ओर से अग्निपथ भर्ती योजना को लॉन्च किया गया है इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत सेना मे चार साल के लिए अग्निवीरों यानी युवाओं की भर्ती की जाएगी सरकार की ओर से यह कदम सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया उन्होंने बताया कि इस समय सेना की उम्र 32 साल है जिसे कुछ अगले सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी जाने :- देश के 16 राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा देखे जानकारी

  • सिपाहियों, एयरमैन और सेलर्स का नामांकन
  • देशभर में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी
  • ट्रेनिंग सहित 4 साल का कार्यकाल होगा
  • आकर्षक मासिक वेतन, और सेवा निधि पैकेज का लाभ
  • इस नौकरी के अंदर दसवीं पास और 12वीं पास के छात्र आवेदन कर सकते हैं उनका सिलेक्शन मेरिट बेस पर होगा

कितनी मिलेगी सैलरी ?

Agnipath Recruitment Scheme : आपकी हर महीने की सैलरी में से कुछ पैसे कट कर अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होगे। जिसका जायदा आपको 4 साल बाद मिलेगा।

प्रथम वर्ष – आपकी शुरुआत के 1 वर्ष में हर महीने ₹30000 सैलरी होगी और आपके हाथों में ₹21000 आएंगे।

द्वितीय वर्ष – दूसरी साल मैं आपको हर महीने ₹33000 मिलेंगे वही आपके हाथों में 23100 रुपये आएंगे।

तृतीय वर्ष – तीसरे वर्ष में आपकी सैलरी ₹36000 होगी और आपको इन हैंड 25580 रुपये दिए जाएंगे।

चौथे वर्ष -चौथे वर्ष आपकी सैलरी ₹40000 महीना होगी और आपको इन हैंड ₹28000 मिलेंगे।

क्या है सेवा निधि पैकेज ?

Agnipath Recruitment Scheme : सेवा निधि पैकेज द्वारा वेतन से कटने वाला पैसा अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होगा जितना पैसा अग्निवीर के वेतन से कटेगा उतनी ही राशि सरकार अग्निवीर कोंप्रेस फंड में डालेगी जो 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को ब्याज सहित वापस मिलेगा यह राशि करीब 11.71 लाख रुपए होगी जो सेवा निधि पैकेज के रूप मे मिलेगी‌‌। पूरी राशि कर मुक्त होगी।

अग्निपथ योजना की मुख्य बातें :-

Agnipath Recruitment Scheme : अग्निपथ योजना की कुछ मुख्य बातें भी हैं जिसमें आपको यह पता चलेगा कि इसके अंदर कौन-कौन भर्ती हो सकता है और इसकी क्या विशेषताएं हैं।

  • इस योजना में युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करवाया जाएगा।
  • सेना की 4 साल नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और भी अफसर दिए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत भर्ती हुए ज्यादातर जवानों को 4 साल बाद नौकरी से मुक्त किया जाएगा, हालांकि कुछ जवान नौकरी को जारी रख सकेंगे।
  • इस नौकरी में 17.5 साल से लेकर 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा।
  • ट्रेनिंग 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक चलेगी।
  • इस नौकरी के अंदर 10वीं पास 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी, इसके अलावा बाकी बची हुई नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा।
  • अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसके परिवार वालों को एक करोड रुपए से अधिक की धनराशि दी जाएगी, और बाकी बची नौकरी के वेतन के साथ-साथ सेवा निधि का भी लाभ मिलेगा।
  • पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी जो इस भर्ती में चयनित होगा उसे 4 साल की नौकरी मिलेगी।

NCC क्या है, NCC कैसे ज्वाइन करें। Cerificate कैसे मिलेगा

6 thoughts on “Agnipath Recruitment Scheme : केंद्र सरकार ने लांच की ‘अग्निपथ भर्ती योजना’, सेना में 4 साल की नौकरी…अग्निपथ योजना का ऐलान”

Leave a Comment